फ्री फायर इंडिया 2025 में कब लॉन्च होगा: दोस्तों प्लेयर्स Free Fire India को लेकर काफी उत्सुक है और जानना चाहते है कि 2025 में फ्री फायर इंडिया कब आएगा? अगर आप भी फ्री फायर इंडिया का इंतजार कर रहे है तो यह खबर आपके लिए ही हैं.
दोस्तों Free Fire एक ऐसा बैटल रॉयल गेम था जो भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में काफी फेमस हैं. भारत में इस गेम का युवाओं में काफी क्रेज था लेकिन 2022 में भारत सरकार ने चीन से कनेक्शन रखने के कारण बैन कर दिया. लेकिन 2023 में गरेना ने अपने गेम का नया भारतीय वर्जन Free Fire India के नाम से लांच करने की कोशिश की.
2023 में कुछ खामियों को लेकर भारत सरकार ने Free Fire India की लॉन्च पर रोक लगा दी. Garena ने हाल ही में कई जॉब लिस्टिंग LinkedIn पर पोस्ट की है, जिससे 2025 में फ्री फायर इंडिया को लॉन्च करने का अनुमान लगाया जा सकता हैं. लेकिन सवाल फ्री फायर इंडिया कब लॉन्च होगा?
Free Fire India Kab Aayega 2025
दोस्तों अगर आपका भी सवाल है कि फ्री फायर इंडिया कब आएगा या फ्री फायर इंडिया कब लॉन्च होगा? तो आपके लिए यह खबर थोड़ी सुकून देने वाली हो सकती हैं. आज Free Fire India Launch Date को लेकर गेमर्स काफी उत्साहित है क्योंकि ये सबसे पहले खेलना चाहते हैं.
हालाँकि, 2025 में free fire india kab launch hoga? यह Garena ने अभी तक साफ़ नहीं किया हैं. Garena ने हाल ही में कई जॉब लिस्टिंग LinkedIn पर पोस्ट की है, जिससे पता चलता है कि फ्री फायर इंडिया को लॉन्च करने की तैयारी में हैं.
अगर फ्री फायर इंडिया लॉन्च होता है तो फिर से धमाल मजा सकता है. अगर आप इस गेम को सबसे पहले खेलना चाहते है तो आप Free Fire India Apk डाउनलोड कर सकते है जो एंड्राइड के लिए गूगल प्ले स्टोर और आई.ऑ.एस के लिए ऐप स्टोर पर उपलब्ध होगा.
Free Fire India Apk डाउनलोड
दोस्तों मिली खबर के अनुसार, फ्री फायर इंडिया को जनवरी महीने के दूसरी या तीसरी तिमाही में लॉन्च की जाने की खबर हैं. अब यह देखते है कि free fire india launch hoga या नहीं.
आखरी बात
दोस्तों free fire india kab launch hoga यह कहना तो थोडा मुस्किल हैं लेकिन आगे कोई अपडेट आता है तो इस ब्लॉग पर उसकी जानकारी मिल जायेगी. अब आप जान गए होंगे कि फ्री फायर इंडिया कब आएगा?