IPL 2025 Kaise Dekhe Free Me: दोस्तों इस बार आईपीएल फ्री में नहीं दिखाया जायेगा. ऐसे में अगर आप जानना चाहते है कि IPL 2025 लाइव फ्री में कहां देखे तो यह जानकारी आपके लिए ही है.
दोस्तों हर साल भारत में IPL क्रिकेट मैच टूर्नामेंट आयोजित किया जाता है जो भारत का सबसे महंगा और पॉपुलर टूर्नामेंट हैं. आईपीएल को लेकर लोगो के बिच में उमंग रहती है और हर व्यक्ति आईपीएल देखना पसंद करता हैं.
इस साल IPL 22 मार्च से शुरू होकर 25 मई तक खेला जायेगा. हालाँकि, इस बार आईपीएल लाइव स्ट्रीमिंग Jio Cinema पर ना करके Jiohotstar ऐप पर किया जायेगा, जो फ्री नहीं हैं. अब IPL 2025 को देखने के लिए पैसे खर्च करने होंगे.
हालाँकि दोस्तों आज ऐसे भी कई तरीके है जिनके जरिए फ्री में आईपीएल लाइव मैच देखने का आनंद उठा सकते हैं.
IPL 2025 Kaise Dekhe Free Me, फ्री आईपीएल कैसे देखें ऐप
अगर आप आईपीएल मैच फ्री में देखने के इच्छुक है तो हम आपको आसान तरीका बता रहे है जिसके जरिये आप आईपीएल 2025 फ्री में देख सकते हैं.
JioHotstar पर फ्री में आईपीएल देखने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदना होगा. अगर आप JIO, VI या Airtel यूजर्स है तो आपको रिचार्ज के साथ ही Jio Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिल जायेगा.
मोबाइल प्लान | तीन महीने के लिए 149 रुपये का |
सुपर प्लान | 299 रुपये में 3 महीने का |
प्रीमियम प्लान | तीन माह के लिए 499 रुपये, एक साल के लिए 1,499 रुपये |
Airtel यूजर्स: अगर आप एयरटेल यूजर्स है तो आपको 398 रुपये का रिचार्ज प्लान एक महीने के JioHotstar सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा हैं. इस प्लान में 2 GB डेली डाटा दिया जा रहा हैं. अगर आपको लम्बी वेलिडिटी चाहिए तो आप 1029 रुपये का रिचार्ज प्लान ले सकते है जिसमे 2 जीबी डाटा और बहुत कुछ मिलेंगे. इस प्लान की वेलेडिटी 84 दिनों की होगी.
JIO यूजर्स: अगर आप जिओ यूजर्स है तो आपको रिलायंस की तरफ से 195 रुपये का डाटा पैक ऑफर किया जा रहा हैं जिसमे 15 जीबी हाई-स्पीड डाटा मिलेगा और 90 दिनों के लिए JioHotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
Vi यूजर्स: अगर आप वोडाफोन आईडिया के यूजर्स है तो आपको 151 रुपये के प्लान में 3 महीने के लिए फ्री Jio Hotstar सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा हैं, जिसमे 4 जीबी डाटा एक्स्ट्रा मिलेगा. इसके अलावा 994 रुपये वाले प्लान में आपको 84 दिनों की वेलिडिटी के साथ Jio Hotstar का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा हैं.
आईपीएल 2025 देखने के लिए Jiohotstar एक अच्छा आईपीएल देखने वाला ऐप है जिस पर बिना किसी रोकटोक के आईपीएल मैच देखने का लुत्फ़ उठा सकते हैं.
फ्री में आईपीएल मैच कैसे देखें 2025
दोस्तों अगर आप थोडा पैसा खर्च कर सकते है तो फ्री में आईपीएल देखने के लिए Jiohotstar से अच्छा कोई तरीका नहीं हैं. हालाँकि, आजकल ऐसे कई थर्ड पार्टी आईपीएल देखने वाले ऐप्स है जो फ्री में आईपीएल का लाइव स्ट्रीम करते हैं.
अंतिम शब्द:
दोस्तों हमने आपको यहाँ पर बताया कि आप आईपीएल 2025 कैसे देख सकते है फ्री में. आप अपने अनुसार कोई एक प्लान सेलेक्ट करके फ्री में Jiohotstar पर आईपीएल मैच देखने का लुत्फ उठा सकते हैं.