Instagram Par Likes Kaise Badhaye: देखा जाये तो इंस्टाग्राम पर लाइक्स बढ़ाना काफी आसान हैं। बस आपको Instagram के बारे में सही जानकारी हो। यहाँ कुछ टिप्स बता रहे है जिसे फॉलो करके आप डेली इंस्टाग्राम रील्स व पोस्ट पर 1000 लाइक्स तक बढ़ा सकते हैं।
आज लाखों यूज़र्स अपने ब्रांड, बिज़नेस, और पर्सनल प्रोफाइल को प्रमोट करने के लिए Instagram का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में “Instagram par likes kaise badhaye” यह सवाल हर यूज़र के दिमाग में आता है। क्योंकि आज इंस्टाग्राम पैसे कमाने का जरिया भी बन चुका है।
इस लेख में हम आपको Instagram पर ज्यादा लाइक्स पाने के आसान और प्रभावी तरीके विस्तार से बताएंगे, जिससे आपका प्रोफाइल आकर्षक और पॉपुलर बन सके। अगर आप इस आर्टिकल में बताये गए तरीकों को फॉलो करते है तो आपके 500 likes for Instagram free में डेली बढ़ेंगे।
अब आइये जानते है कि इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाए जाते हैं…
Instagram Par Likes Kaise Badhaye Free Me

इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाना बहुत ही आसान हैं। इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने के लिए, ये तरीके अपनाए जा सकते हैं:
1. Reels बनाएं – ज्यादा Likes और Reach के लिए
इंस्टाग्राम Reels को ज्यादा प्रमोट करता हैं, ऐसे में ज्यादा लाइक्स और रीच के लिए आप डेली Reels पोस्ट करना होगा। इसके लिए आप Trending Reels में Participate करें। देखा जाए तो 5-10 सेकंड की Short और Crisp Reels ज़्यादा Viral होती हैं। Reels में आप Filters, Text और Music का Creative Use करें।
Reels पर ज़्यादा Engagement मिलने से आपके Profile की Visibility भी बढ़ती है।
2. वायरल कंटेंट रोज़ पोस्ट करें
आजकल कई चीजे है वायरल होती रहती है जैसे कि कोई पोलिटिकल आदमी, डांस, कॉमेडी, गाने आदि। अगर आप वायरल कंटेंट जैसे रील्स बनाते है तो ज्यादा से ज्यादा चांस है कि लोग आपके रील्स को लाइक करके जाए। बस आप अच्छे से वायरल टॉपिक पर रील्स विडियो बनाना हैं और डेली बनाना हैं।
3. इंस्टाग्राम स्टोरीज़ डालें
इंस्टाग्राम स्टोरीज़ एक बहुत काम का फीचर है. बहुत से यूजर्स इंस्टाग्राम स्टोरीज़ ही पोस्ट नहीं करते। इसी वजह से उनके फॉलोअर्स भी कम होने लगते है। ऐसे में अगर आप भी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ शेयर नहीं करते है तो लोग आपको ज्यादा समय तक पसंद नहीं करेंगे।
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स नहीं बढ़ रहे तो अभी पाए 1000 फ्री इंस्टाग्राम फॉलोअर्स तुरंत।
आपको बस जितना हो सके रोजाना 5 इंस्टाग्राम स्टोरीज़ शेयर करना है ताकि आपके फॉलोअर्स आपके साथ बने रहे। यह एक अच्छा तरीका है जिससे आप अपने इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ा सकते हैं।
4. Engaging Caption लिखें
पोस्ट अपलोड करते समय Short, Emotion से भरे और सवाल वाले Captions यूज़ करें। Caption में Emojis और CTA (Call to Action) डालें जैसे:
- “Like ज़रूर करें अगर आपको ये Look पसंद आया!”
- “आपका Favourite कौन-सा है? कमेंट में बताएं!”
आपके Captions से लोगों को आपके पोस्ट में इंटरेस्ट आएगा।
5. Trending Hashtags का Use करें
जब भी कंटेंट पोस्ट करें तो उसमे सही और Trending Hashtags का इस्तेमाल करे ताकि आपके पोस्ट्स रिलेवेंट ऑडियंस तक पहुँच सके। आप 15-30 Hashtags एक पोस्ट में डालें, लेकिन आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि लिमिट से ज्यादा hashtags इस्तेमाल ना करें।
कुछ Popular Hashtags जैसे #love #instadaily #reelitfeelit और अपने Niche से रिलेटेड Hashtags जैसे #indianfashion #Beauty #delhifoodie आदि का इस्तेमाल करें।
6. अकाउंट पब्लिक रखें
बहुत से लोग अक्सर गलती करते है कि ये अपने अकाउंट को प्राइवेट कर लेते है और फिर बोलते है कि फॉलोअर्स नहीं बढ़ रहे, लाइक्स नहीं बढ़ रहे। अरे भाई कहा से बढ़ेंगे फॉलोअर्स, लाइक्स, पहले तो इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक करो। अगर आपका भी इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक नहीं है तो उसे पब्लिक ही रखे ताकि लोग आप तक और आपका कंटेंट लोगो तक पहुचे।
7. इंस्टाग्राम पर पोस्ट सही समय पर करें
इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का सही समय बहुत से लोग नहीं जानते हैं। ये कभी भी अपनी पोस्ट को पब्लिश कर देते है जिससे उनका कंटेंट सही लोगो तक नहीं पहुचता। अगर आप भी यह गलती करते है तो आपको सही टाइम का पता करना हैं।
हमारें हिसाब से, इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का सही समय, सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच और शाम को 5 बजे से 7 बजे के बीच का सही समय हैं, क्योंकि इन समय पर लोग इंस्टाग्राम पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं। अब आप समझ गए होंगे कि किस समय पर इंस्टाग्राम पोस्ट पब्लिश करें।
8. इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रमोट करें
अपने Instagram अकाउंट को दुसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रमोट करें। Facebook, Twitter और सोशल मीडिया पर अपने Instagram Account को शेयर जरुर करें ताकि आपके जानने वाले और दुसरे लोग आपको फॉलो करें।
Instagram like badhane wala App
देखा जाये तो आजकल ऐसे कई इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने वाले ऐप्स है जिनके जरिये बड़ी ही आसानी से फ्री में लाइक्स बढ़ा सकते हैं। कई फ्री इंस्टाग्राम लाइक बढ़ाने वाले ऐप्स जैसे GetInsta, Turbo Like, और Followers Gallery आदि उपलब्ध हैं।
निष्कर्ष
वैसे तो इंस्टाग्राम पर लाइक्स बढाने के लिए कई तरीके हैं, लेकिन ध्यान रहे कि आप Genuine और Authentic तरीके से अपने फॉलोअर्स के साथ बने रहे। यहाँ हमने आपको बताया है, इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाए? जो आपकी इंस्टाग्राम पोस्ट पर लाइक बढ़ाने में मदद करेंगे।
Q. इंस्टाग्राम रील पर लाइक कैसे बढ़ाएं?
इंस्टाग्राम रील पर लाइक बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग म्यूजिक, हैशटैग, आकर्षक थंबनेल, शॉर्ट कैप्शन, पोस्ट टाइमिंग और नियमित अपलोड का ध्यान रखें। ऑडियंस से जुड़ाव ज़रूरी है।
Q. इंस्टाग्राम पर फ्री में लाइक कैसे बढ़ाए?
इंस्टाग्राम पर फ्री में लाइक बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग हैशटैग, आकर्षक कंटेंट, सही समय पर पोस्ट, ऑडियंस से इंटरैक्शन और रील्स का उपयोग करें। नियमित एक्टिव रहें।